Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPunjab National Bank Launches Vigilance Awareness Campaign to Combat Corruption

बैंक के किसी भी काम के लिए बिचौलिये के पास नहीं जाएं

कुर्था, एक संवाददाता। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बैंक के किसी भी काम के लिए दलाल के पास नहीं जाएं, सीधे बैंक आएं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 30 Oct 2024 09:38 PM
share Share

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बुधवार को सतर्कता जागरूकता अभियान सचई ग्राम पंचायत में चलाया गया। इसमें बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने कि दिशा में ग्रामीणों को आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बैंक के किसी भी काम के लिए दलाल के पास नहीं जाएं, सीधे बैंक आएं। बैंक आपका हर संभव मदद करेगा। अगर आप के मोबाईल में बैंक के नाम से फोन आए तो आप अपना गुप्त सूचना किसी को नहीं बताए और सीधे बैंक से संपर्क करें। वहीं उन्होंने कहा कि नागरिकों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ काम करना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए। इस अवसर पर जदयू प्रदेश सचिव व टेकारी विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, बैंक स्टाफ संतोष कुमार,ज्योति कुमारी बैंक मित्र रंजन कुमार सहित अन्य शाखा में पदस्थापित कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें