डीडीसी 54 फरियादियों की समस्याओं से हुए रूबरू
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, आपसी विवाद, अभिलेखागार , राशन कार्ड ,नल -जल योजना, पंचायती राज विभाग,अतिक्रमण,शिक्षा , आपदा राहत कोष से सहायता...
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार डीडीसी धनंजय कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना। जनता दरबार में कुल 54 परिवाद प्राप्त हुए। जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, आपसी विवाद, अभिलेखागार , राशन कार्ड ,नल -जल योजना, पंचायती राज विभाग,अतिक्रमण,शिक्षा , आपदा राहत कोष से सहायता एवं अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है। मांदे बिगहा पंचायत के ग्रामीण पंचायत सरकार भवन से संबंधित आवेदन के साथ जनता दरबार में उपस्थित हुए थे। इसके बारे में उन्हें अवगत करा दिया गया है कि मांदे बीघा में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। डीडीसी ने जनता दरबार में आए सभी परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में प्राप्त परिवादों को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए ,आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई के लिए पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। फोटो- 17 जनवरी जेहाना- 03 कैप्शन- शहर स्थित कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लोगों की फरियाद सुनते डीडीसी धनंजय कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।