Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPublic Grievance Redressal Held in Arwal Over 60 Issues Addressed by Chairperson Sadhna Kumari

नप के जनता दरबार में पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिलने के अधिक मामले आए

अरवल, निज संवाददाता।विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद की अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार लगाया जाता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 12 Nov 2024 10:04 PM
share Share

अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया जिसमें 6 दर्जन से ज्यादा लोगों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याओं का निदान करने को लेकर गुहार लगाई। लोगों की समस्याओं को सुनकर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र निष्पादन करने करने का आदेश दिया। विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद की अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार लगाया जाता है। जनता दरबार में आए हुए समस्याओं का पिछले कई महीनों से शीघ्र निष्पादन होते देख जनता दरबार के प्रति लोगों में रुझान बढ़ा है। जनता दरबार में पहुंचने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जनता दरबार में आए हुए 6 दर्जन से अधिक मामलों में लगभग 5 दर्जन मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित पाया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर दो की उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 7 की डोमनी देवी, वार्ड नंबर 14 के बबलू चौधरी , वार्ड नंबर 17 से अमृता देवी , वार्ड नंबर 21 से राधिका देवी आदि लोगों ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में पहला, दूसरा व तीसरा किस्त की राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 14 इस्लाम मुखिया एवं जावेद अख़्तर आदि उपस्थित थे। फोटो-12 नवम्बर अरवल-12 कैप्शन-अरवल नगर बोर्ड कार्यालय में लोगों की फरियाद सुनती नप अध्यक्ष साधना कुमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें