Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPTM at Jahangabad s Manas International School Emphasizes Parental Involvement in Children s Education

माता-पिता बच्चों के स्वाध्याय पर ध्यान दें: डॉक्टर अरुण

जहानाबाद के मानस इंटरनेशनल स्कूल में पीए -4 आधारित परीक्षाफल का प्रकाशन सह पीटीएम का आयोजन हुआ। अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
माता-पिता बच्चों के स्वाध्याय पर ध्यान दें: डॉक्टर अरुण

जहानाबाद, निज संवाददाता स्थानीय मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद के परिसर में पीए -4 आधारित परीक्षाफल का प्रकाशन सह पीटीएम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा दैनिक गतिविधियों पर नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि यह बच्चों के हित में अत्यंत जरूरी है। अभिभावक को अब पहले से ज्यादा सतर्क होकर अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। इससे बच्चों में शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार की काफी गुंजाइश होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आजकल के बच्चे कोचिंग, ट्यूशन एवं मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देते हैं और स्वाध्याय नहीं के बराबर करते हैं। जिसके कारण बच्चों का विकास रुक रहता है। उन्होंने अभिभावको से अनुरोध किए है कि वे अपने प्रतिपाल को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कूल समूह के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि बच्चों के पढ़ाई के प्रति अत्यंत गंभीर होने की आवश्यकता है जब अभिभावक व अध्यापक गंभीर होंगे तभी बच्चों का शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होगा। इस अवसर पर मानस इंटरनेशनल के सभी शाखाओं दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर, जहानाबाद कोर्ट स्टेशन, जहानाबाद एसडीओ कोर्ट स्थित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अभिभावक भी उपस्थित थे। 22 फरवरी, जेहाना: -16 फोटो कैप्सन- मानस इंटरनेशनल स्कूल में पीटीए में शामिल शिक्षक व अभिभावक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें