Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsProtests Erupt Over Panchayat Government Building Location in Karpi

पंचायत मुख्यायल पर सरकार भवन निर्माण की मांग को लेकर धरना

पंचायत से छह किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है पंचायत सरकार भवन , प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के लिए शनिवार को एकदिवसीय धरना दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 18 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत से छह किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है पंचायत सरकार भवन दूर में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने से लोगों को होगी परेशानी करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के लिए शनिवार को एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने की। धरना में काफी संख्या में करपी पंचायत के महिला एवं पुरुष बैठे हुए थे। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन पंचायत का मिनी सचिवालय होता है। पंचायत सरकार भवन निर्माण के पीछे सरकार की मंशा थी कि पंचायत से संबंधित सारे कार्यों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन से हो। पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी तथा कर्मी इसी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे। लेकिन करपी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर शेरपुर पंचायत की सीमा पर किया जा रहा है। पंचायत मुख्यालय से इतना दूर पंचायत सरकार भवन बनने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए तत्काल प्रभाव से बन रहे पंचायत सरकार भवन पर अभिलंब रोक लगाई जाए ।पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने संबोधित करते हुए कहीं कि पंचायत से बिना एनओसी लिए पंचायत सरकार का भवन पंचायत मुख्यालय से काफी दूरी पर बनाया जा रहा है। यहां पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत के निवासियों को काफी परेशानी होगी। लगभग सभी गांव की दूरी काफी अधिक होने के कारण इस पंचायत सरकार भवन में पहुंचने में आम जनता को काफी कठिनाई होगी। इसलिए तत्काल इस पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगाई जाए तथा करपी पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जाए। धरना में पंचायत के सरपंच सुजंता देवी, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, गुड्डू शर्मा, वार्ड सदस्य पृथ्वीराज, गुड्डू कुमार, उदित कुमार,उदय किशोर प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। फोटो- 18 जनवरी अरवल-06 कैप्शन- करपी प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर धरना देते करपी पंचायत के ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें