हुलासगंज में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने छात्रों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च
हुलासगंज, निज संवाददाता।वहीं राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर सरकार के हक दो वादा निभाओ के तहत विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हुलासगंज, निज संवाददाता। बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने तथा न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में हुलासगंज में सरकार विरोधी नारे के साथ प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रखंड सचिव प्रभात कुमार के नेतृत्व में निकाले गये मार्च में बौरी पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश सुमन,एवं तीरा पंचायत के मुखिया अवधेश पंडित के साथ साथ जिला कमेटी के सदस्य श्याम पांडेय, दिलीप बिंद के साथ साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर सरकार के हक दो वादा निभाओ के तहत विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जिसके संबंध में पूर्व में सरकार द्वारा घोषणा किया गया है उसके क्रियान्वयन की मंथर गति पर वक्ताओं ने आक्रोश जताया। धरना को संबोधित करते हुए जिला कमेटी के सदस्य श्याम पांडेय ने संबोधित करते हुए 72000रू से कम का गरीबों को आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, वासगीत पर्चा, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाने, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी समेत अन्य मुद्दों पर हो रहे बिलंब पर चिंता जाहिर की। धरना समाप्ति के बाद गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर जहानाबाद हुलासगंज मोड़ पर अमीत शाह का पुतला दहन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।