घोसी में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
घोसी, निज संवाददाता।आक्रोश मार्च घोसी मोड़ से घोसी बाजार स्थित अंबेडकर चौक पहुंचा जहां इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
घोसी, निज संवाददाता। घोसी बाजार में महागठबंधन के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के आह्वान पर गुरुवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च घोसी मोड़ से घोसी बाजार स्थित अंबेडकर चौक पहुंचा जहां इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। दरअसल पुतला दहन का कार्यक्रम संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के ऊपर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा टिप्पणी करने को लेकर आयोजित किया गया। इस आक्रोश मार्च के दौरान राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह मंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे। आक्रोश मार्च में राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, नगर पंचायत राजद अध्यक्ष बिहारी वावु, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, कम्युनिस्ट नेता जगदीश प्रसाद, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।