आतंकी घटना की जांच कर कार्रवाई करने से कतरा रही है सरकार: महानंद सिंह
अरवल, निज संवाददाता। धरना की अध्यक्षता माले राज्य कमिटी सदस्य का. रबिन्द्र यादव ने की। इस मौके पर भाकपा माले राज्य स्थानी समिति के सदस्य व अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि पहलगाम में मारे गए सभी...

अरवल, निज संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भाकपा माले जिला के द्वारा शहर में जुलूस निकला गया और प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया गया। धरना की शुरुआत पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। धरना की अध्यक्षता माले राज्य कमिटी सदस्य का. रबिन्द्र यादव ने की। इस मौके पर भाकपा माले राज्य स्थानी समिति के सदस्य व अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि पहलगाम में मारे गए सभी पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने में और जो इंटेलिजेंस व सैन्य मामले में चूक हुई है जिसकी जांच कराने के मामले में सरकार की रवैया नकारात्मक है।
उल्टा आपदा का माहौल खराब करने के फिराक में मीडिया व भाजपाई आईटी सेल के लोग लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ संशोधन कानून लागू करने के मामले में अंतरिम तौर पर रोक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति को यथावत रखने और कोई छेड़ छाड़ नहीं करने, डीएम को नए कानून के तहत पहल नहीं करने जैसे शर्तो के साथ अंतिम आदेश तक रोक लगा दिया जाना सरकार की किरकिरी हो गयी है। धरना को माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, पूर्व कुर्था के मुखिया जमालुद्दीन अंसारी, सुएब आलम, राजेश्वरी यादव, राम कुमार सिन्हा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। वहां तैनात मजिस्ट्रेट को एक स्मार-पत्र सौंपा गया जिसमें पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग की गई है। फोटो- 3 मई अरवल- 22 कैप्शन- मांगों को लेकर अरवल प्रखंड परिसर पर धरना देते अरवल विधायक महानंद सिंह व अन्य माले कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।