आतंकवाद को समाप्त करने में विफल रही है भाजपा सरकार
जहानाबाद, नगर संवाददाता सभा में नेताओं ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता की राजनीति में घिर जाती है तो देश के अवाम को दिशा को मोड देने के लिए नफरत की राजनीति के जरिए नागरिकों के बीच विभाजन करते...

जहानाबाद, नगर संवाददाता आतंकवाद, युद्धोनमाद और नफरत के खिलाफ भाकपा माले एवं इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले माले कार्यालय से मार्च निकाला गया। मार्च अरवल मोड़ चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया, जहां पहलगाम में मारे गए लोगों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में नेताओं ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता की राजनीति में घिर जाती है तो देश के अवाम को दिशा को मोड देने के लिए नफरत की राजनीति के जरिए नागरिकों के बीच विभाजन करते हुए अपनी रोटी सेकती है। भाजपा की केंद्र सरकार आतंकवाद को समाप्त करने में पूरी तरह नाकाम रही है।
इसके शासनकाल में बारह बारह आतंकी हमले हो गए, परंतु आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। मार्च में भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा, हसनैन अंसारी, विनोद भारती, प्रभात कुमार, धनेश्वर मांझी, रेणु देवी, शौकीन यादव, उदय कुमार, वसी अहमद, मुकेश पासवान, इंसाफ मंच के सदर आरिफ मासूमी, उदय पासवान, मुखिया अवधेश पंडित आदि शामिल थे। फोटो- 03 मई जेहाना- 20 कैप्शन- शहर स्थित अरवल मोड़ के समक्ष विरोध दिवस मनाते भाकपा माले के कार्यकर्ता एवं घोसी विधायक रामबली सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।