Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादProtest by Vishwakarma Chetna Manch Against Unauthorized Actions on Sawmills in Kurtha

आरा मशीनों पर बेवजह कार्रवाई बंद करे प्रशासन: अजय

विश्वकर्मा चेतना मंच ने कुर्था बाजार में किया प्रदर्शन , न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी आरा मशीनों पर कार्रवाई पर जताया रोष

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 19 Nov 2024 11:03 PM
share Share

विश्वकर्मा चेतना मंच ने कुर्था बाजार में किया प्रदर्शन न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी आरा मशीनों पर कार्रवाई पर जताया रोष कुर्था, एक संवाददाता। विश्वकर्मा चेतना मंच के संयोजक अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मंगलवार को वन एवं पर्यावरण विभाग एवं अंचल अधिकारी पर मनमाना कार्य करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। वहीं बस स्टैंड में वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का पुतला दहन किया। इस मौके पर विश्वकर्मा चेतना मंच के संयोजक अजय विश्वकर्मा ने कहा कि विगत दिनों वन विभाग एवं अंचल अधिकारी द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी अवैध राशि नहीं देने के कारण विनोद मिस्त्री, रामजी मिस्त्री, श्रीराम मिस्त्री के आरा मिल पर छापेमारी एवं धांधली की गई। जबकि उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि जबतक बिहार में आरा मिल लाइसेंस के लिए गठित राज्यस्तरीय कमिटी अंतिम रूप से फैसला नहीं करती है तबतक कोई भी कारवाई नहीं की जाए। लेकिन वन विभाग के पदाधिकारी के इस गैरजिम्मेदाराना रवैया से जिले में लकड़ी व्यवसायियों में दहशत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकांश आरा मिल मालिकों को कई वर्षों से लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। काफी दिन तक कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी वन विभाग द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उनका व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नुक्कड़ सभा को बसपा नेता कलेन्दर राम, भाकपा माले नेता सह जिप सदस्य महेश यादव, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, भाकपा माले नेता राजेश्वरी यादव, विनोद मिस्त्री, रामजी मिस्त्री, देवेन्द्र शर्मा, शिवशंकर शर्मा, गोपाल शर्मा, श्रीराम मिस्त्री, प्रमोद शर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया। फोटो-19 नवम्बर अरवल-03 कैप्शन-कुर्था में विकास योजनाओं में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन करते विश्वकर्मा चेतना मंच के कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें