भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा छलावा
घोसी, निज संवाददाताउसके द्वारा गरीबों एवं नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सरकार द्वारा 5 डिसमिल जमीन भूमिहीनों को देने की घोषणा की गई थी उसका भी अमलीजामा अब तक नहीं पहनाया जा सका।
घोसी, निज संवाददाता घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर मंगलवार की शाम भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर भाकपा माले के नेता संजय चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का दमन कर रही है। उसके द्वारा गरीबों एवं नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सरकार द्वारा 5 डिसमिल जमीन भूमिहीनों को देने की घोषणा की गई थी उसका भी अमलीजामा अब तक नहीं पहनाया जा सका। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को आवास को लेकर 5 डिसमिल जमीन दे, साथ ही 200 यूनिट प्रत्येक परिवार को फ्री बिजली मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर माले नेता सह बंधुगंज पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार गरीबों को₹600 मजदूरी घोषित करें क्योंकि बढ़ाती महंगाई के बीच मजदूरों को 300 में गुजर बसर नहीं हो रहा है। बाद में माले कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस मौके पर भाकपा माले के बुद्धदेव यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।