Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsProtest Against Corruption in Job Card Creation and House Survey in Kurtha

जॉब कार्ड निर्माण के लिए माले ने दिया धरना

नेताओं ने कहा, मकान सर्वे और जॉब कार्ड बनाने के नाम पर प्रखंड से लेकर पंचायत तक ली जा रही रुपये, भाकपा माले द्वारा कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर जॉब कार्ड निर्माण एवं मकान सर्वे के नाम पर घूसखोरी व धांधली...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 10 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
जॉब कार्ड निर्माण के लिए माले ने दिया धरना

नेताओं ने कहा, मकान सर्वे और जॉब कार्ड बनाने के नाम पर प्रखंड से लेकर पंचायत तक ली जा रही रुपये धरना के माध्यम नेताओं ने कहा कि अंचलाधिकारी जॉब कार्ड बनाने एवं सर्वे के नाम पर हो रहे पैसा की उगाही पर लगाएं रोक कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले द्वारा कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर जॉब कार्ड निर्माण एवं मकान सर्वे के नाम पर घूसखोरी व धांधली के खिलाफ धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता सत्येन्द्र दास ने की। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने कहा कि मकान सर्वे और जॉब कार्ड बनाने के नाम पर प्रखंड से लेकर पंचायत में घूसखोरी व धांधली चरम सीमा पार कर गया है। पंचायतों में मकान सर्वे के नाम पर आवास सहायक, रोजगार सेवक व उनके दलालों के जरिए गरीबों से एक हजार दो हजार रुपये ठगा जा रहा है। यह कहकर कि आपको पक्का मकान में नाम जोड़ दिया जाएगा तथा जॉब कार्ड बना दिया जाएगा। ऐसे में सरकार की योजना कैसे गरीबों तक पहुंचेगी। धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से मांग करने आए हैं कि जॉब कार्ड बनाने एवं सर्वे के नाम पर हो रहे पैसा की उगाही पर रोक लगाया जाए तथा सभी जरूरतमंद लोगों को जॉब कार्ड बनाकर पक्का मकान दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि धमौल पंचायत के चिरारी बीघा गांव में 14 महादलित परिवारों को 2013 में हीं वासगित पर्चा दिया गया था। उस जमीन पर गरीबों को न तो अभी दखल कब्जा कराया गया और न हीं इनलोगों को पक्का मकान दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद महेश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि 2022 तक सभी गरीब भूमियों को पक्का मकान मिल जायेगा। लेकिन आज भी गरीब पक्का मकान से वंचित हैं। धरना को गणेश दास, कविंद्र दास, बृज बिहारी यादव, बाल सुंदर मिस्त्री, सुनील कुमार, बीरेंद्र पासवान आदि लोगों ने संबोधित किया। फोटो- 10 फरवरी अरवल- 14 कैप्शन- कुर्था प्रखंड कार्यालय पर धरना देते भाकपा-माले कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें