छात्र जदयू के आंदोलन के कारण प्राचार्य पर हुई कार्रवाई
कुर्था, निज संवाददाताछात्रों और शिक्षकों के साथ हाथपाई पर उतर आना और बात बात में उत्तेजित हो जाने के कारण महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से ख़राब हो गया था।
कुर्था, निज संवाददाता स्थानीय एसबीएएन महाविद्यालय के प्राचार्य मेघन राम को अनियमिता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में एक प्रेस बयान जारी कर छात्र जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने कहा है कि उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा लगातार तानाशाही और अनियमितता कि शिकायते मिल रही थी। छात्रों और शिक्षकों के साथ हाथपाई पर उतर आना और बात बात में उत्तेजित हो जाने के कारण महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से ख़राब हो गया था। छात्रों से मनमानी शुल्क वसूलाना इनका धंधा बन गया था। उन्होंने कहा कि छात्र जदयू कि मगध विश्व विद्यालय की इकाई ने गंभीरता से लिया और प्रमाण सहित इनके काले कारनामो को मगध विश्व विद्यालय के वीसी शशि प्रताप शाही को अवगत कराया तथा निलंबन की मांग करते हुए विधि सम्मत करवायी की मांग की। कुलपति महोदय ने लगाए गए आरोपों की जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी। उन्होंने निलंबन की कार्यवाई को छात्र जदयू के आंदोलन का प्रतिफल बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।