Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPrincipal Kamlesh Kumar Recognized at National Seminar for Innovation in Education

नवाचार से संबंधित प्रस्तुति के लिए हाजीपुर के प्रधानाध्यापक को मिला प्रशंसा पत्र

जहानाबाद, निज संवाददाता।इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान के द्वारा उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। इस सेमिनार में प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए पूरे देश से 55...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 18 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) की ओर से इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में नवाचार से संबंधित प्रस्तुति के लिए मध्य विद्यालय हाजीपुर के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के हाजीपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने विद्यालय में सफल नेतृत्व एवं नवाचार से संबंधित अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान के द्वारा उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। इस सेमिनार में प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए पूरे देश से 55 प्रधानाध्यापक का चयन किया गया था जिसमें बिहार से 2 प्रधानाध्यापक थे। प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान का यह कदम शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें