Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPress Day Discussion Changing Nature of Journalism and Administration Coordination

समाज को आइना दिखाने का काम करे प्रेस

प्रेस एवं प्रशासन के बीच संबंध एवं समन्वय के कारण ही धरातल पर घटित हो रही घटनाओं की मिल रही जानकारी, प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस की बदलती प्रकृति विषय पर परिचर्चा की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 16 Nov 2024 09:48 PM
share Share

प्रेस एवं प्रशासन के बीच संबंध एवं समन्वय के कारण ही धरातल पर घटित हो रही घटनाओं की मिल रही जानकारी अगर प्रशासन के विरुद्ध भी खबर हो तो जरूर परोसे ताकि प्रशासन जांच करवा कार्रवाई कर सके अरवल, निज प्रतिनिधि। प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस की बदलती प्रकृति विषय पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा में जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। डीएम कुमार गौरव ने कहा कि मेरे समझ से किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया है। कल भी पत्रकार कड़ी मेहनत कर गुणवत्ता पूर्ण समाचार का संप्रेषण करते थे और आज भी कर रहे हैं। यह बात अलग है कि कुछ समाचार फेक होती है। उन्होंने कहा कि पहले ट्रेडिशनल न्यूज़ का युग था। लेकिन वर्तमान समय में पाठक ट्रेडिशनल न्यूज़ से दूर हटते जा रहे हैं। वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया जैसे अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जिसके माध्यम से लोग जल्द से जल्द सूचनाओं के संबंध में जानकारी हासिल करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार की स्वतंत्रता आज भी बरकरार है। लेकिन पत्रकार को जिम्मेवार भी होना चाहिए। अगर प्रशासन के विरुद्ध भी खबर हो तो जरूर परोसे ताकि प्रशासन उस खबर से अवगत होकर जांच करवा कार्रवाई कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ गोविंदा मिश्रा ने की। इस मौके पर विशेष शाखा पदाधिकारी दिलीप कुमार, कला संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी सुनैना, पत्रकार भुनेश्वर कुमार, राजू कुमार, लव कुमार, कुंदन कुमार, जयप्रकाश सिंह, आशुतोष कुमार, मोहम्मद चिन्ना, सुशील कुमार सिंह सहित कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे। फोटो-16 नवम्बर अरवल-15 कैप्शन-अरवल में प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम को पौधा देकर सम्मानित करते अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें