पावर सब स्टेशन में मरम्मती को ले बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
हुलासगंज, निज संवाददाता इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस का कार्य अनिवार्य बताया गया है।
हुलासगंज, निज संवाददाता बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में ग्रिड उपकेंद्र हुलासगंज में 132 केवी फीडर , ट्रांसफार्मर, मेन बुश एवं अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 18 जनवरी को एक बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। पुनः 23 जनवरी और पांच फरवरी को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक 33 केवी इस्लामपुर, खिजरसराय, बराबर और घोषी फीडर से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस का कार्य अनिवार्य बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।