चोरी के लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति बरामद, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं को किया खुलासा , वहीं घरों से चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड डब्लू कुमार को गिरफ्तार कर चोरी के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं को किया खुलासा हुलासगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के तीरा गांव स्थित एक घर से लाखों रुपए से अधिक के चोरी का सामान बरामद किया है। वहीं घरों से चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड डब्लू कुमार को गिरफ्तार कर चोरी के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है। एसडीपीओ टू संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी खुलासा करते हुए बताया कि उक्त घर से टीवी, कम्प्यूटर, डेस्कटॉप, कुलर, मोटर पम्प, मोबाइल एसेसरीज, साइकिल ट्यूब, आधा दर्जन बाईक के नंबर प्लेट चोरी के एक टोटो सहित 44 सामानों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी के दो टोटो जिसमें एक की बरामदगी तीरा गांव से मास्टरमाइंड के घर से हुई तथा दूसरे टोटो जिसे नालंदा जिले के इस्लामपुर के एक कबाड़खाने में बेचा गया है। उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है। एसडीपीओ टू ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लाखों रुपए से अधिक के सामान बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के घटनाओं में शामिल गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं जिसके खिलाफ अनुसंधान शुरू कर दिया गया है जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वीरा स्थित सीएसपी से हुई चोरी की घटना से ही चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि सीएसपी से चोरी गये मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया था जिसके लोकेशन के आधार पर उक्त मास्टर माइंड को पकड़ लिया गया। शातिर चोर के बारे में बताया गया कि अपने गांव के मंदिर से साउंड सिस्टम को चुराया गया था जिसे बरामद किया गया है। विदित हो कि लगातार थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं ने पुलिस के लिए इसका उद्भेदन चुनौती बन गई थी तथा मामलों का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था। तीरा पंचायत सरकार भवन, हुलासगंज पशु चिकित्सालय के अलावा दर्जनों दुकानों के साथ वीरा गांव में संचालित सीएसपी सेंटर से सिस्टम, मोबाइल एवं नगदी की चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। फोटो-26 नवम्बर जेहाना-14 कैप्शन-हुलासगंज के तीर्रा गांव में हुई चोरी का उद्भेदन करते एसडीपीओ संजीव कुमार व अन्य पुलिस बल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।