Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Superintendent Instructs Enhanced Patrols and Effective Case Management in Arwal

बेहतर पुलिसिंग के लिए 30 बिंदुओं पर थानाध्यक्षों को दिए गए टिप्स

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गस्ती व्यवस्था तेज करने का निर्देश , पुलिस अधीक्षक डाक्टर इमानूल हक मेंगनू ने शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 10 Jan 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गस्ती व्यवस्था तेज करने का निर्देश भूमि विवाद संबंधित मामलों का भू-समाधान पोर्टल पर शत प्रतिशत इन्ट्री कराएं अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डाक्टर इमानूल हक मेंगनू ने शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए 30 बिंदुओं पर विस्तार से थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, बिहार पुलिस एक्ट, पुलिस मैनुअल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को थाना में आये परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनके परिवाद पत्रों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। गम्भीर काण्डों के सफल उद्भेदन एवं गुणवतापूर्वक अनुसंधान हेतु सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गस्ती व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। असामाजिक तत्वों को सही ढंग से चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया थानों के साफ सफाई बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया। थानों में पदस्यापित चौकिदारों से चौकीदारी परेड करने एवं उनकों अपने गावों से सम्पर्क बनाये रखने एवं आसूचना संकलन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया अनु जाति एवं जनजाति, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित काण्डों का अनुसंधान ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। तथा ससमय मुआवजा प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों व साम्प्रादायिक सौहार्द भंग करने वाले, सुदूर इलाकों में शांति भंग करने वाले अनावश्यक रोड जाम, सोशल मीडिया पर आपतिजनक भड़काउ पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावशाली विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, अनु जाति जनजाति आयोग इत्यादि से प्राप्त निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया। प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी से भूमि विवाद के मामलों के निपटारा के लिए नियमित रूप से बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया गया एवं भूमि विवाद संबंधित मामलों का भू-समाधान पोर्टल पर शत् प्रतिशत इन्ट्री करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, मुख्यालय डीएसपी हरीश कुमार सिंहा, सभी डीएसपी सभी थाने के थानाध्यक्ष जिला स्तरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो- 10 दिसंबर अरवल-20 कैप्शन- अरवल पुलिस कार्यालय में थानाध्यक्षों केसाथ बैठक करते एसपी डाक्टर इमानूल हक मेंगनू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें