Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Special Operation in Jahaanabad 21 Arrested in Drug and Theft Crackdown

विशेष समकालीन अभियान में 21 आरोपित गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इसमें 12 व्यक्ति विभिन्न कांडों में जबकि नौ लोगों की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के मामले में की गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के निर्देशन में जिले के सभी थाना द्वारा संघारित वीसीएनवी पंजी के अनुसार वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। गुरुवार की देर रात तक शहरी और ग्रामीण इलाके में की गई छापेमारी के क्रम में 21 आरोपित गिरफ्तार किए गए। इसमें 12 व्यक्ति विभिन्न कांडों में जबकि नौ लोगों की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के मामले में की गई है। शुक्रवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार छापेमारी के क्रम में चोरी की एक बाइक भी जब्त हुई। 50 लीटर महुआ शराब जब्त कर करीब 200 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया। खबर के अनुसार एससी - एसटी थाने की पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र के अतियामा गांव के निवासी रिंकू शर्मा और कुंदन शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये दोनों पूर्व से दर्ज मामले के आरोपित हैं। कल्पा थाने में दर्ज एक कांड के सिलसिले में घोसी के असियावां गांव के निवासी विश्वकर्मा कुमार की गिरफ्तारी की गई। परस विगहा थाने की पुलिस ने पटना जिला के सिगोरी थाना अंतर्गत भीनक विगहा गांव के रहने वाले मनीष कुमार को एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया। परस विगहा थाने की पुलिस ने शराब के मामले में कसवां गांव के निवासी पंकज कुमार की गिरफ्तारी की। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कांड में वांछित विशाल कुमार को पकड़ा। इसके अलावे कड़ौना, सिकरिया, टेहटा, परस विगहा थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर शराब के मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी की। विशेष समकालीन अभियान में जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। हर तरह के वाहनों को चेक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें