Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Seizes Pickup Van Loaded with Iron Angles in Ghosi

शादीपुर गांव के पास से लाखों का एंगल लदा पिकअप वैन जब्त

घोसी, निज संवाददाताथानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात पता चला है कि पिकअप वैन पटना के हाजीपुर का है जिसे यहां लाया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 18 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
शादीपुर गांव के पास से लाखों का एंगल लदा पिकअप वैन जब्त

घोसी, निज संवाददाता ओकरी ओपी के पुलिस ने थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के समीप से एक पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया है जिसके ऊपर करीब तीन लाख रुपए का लोहे का एंगल लदा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात पता चला है कि पिकअप वैन पटना के हाजीपुर का है जिसे यहां लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गहराई से छानबीन की जा रही है ताकि पता चल सके कि आखिर पिकअप वैन को यहां कौन लाया और उसका उद्देश्य क्या था। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हाजीपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है कि इस मामले में हाजीपुर के थाना में प्राथमिक की दर्ज है या नहीं। लोहे के एंगल लदा पिकअप वैन जब्त होने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है। कोई बाहर से लोहे के एंगल को कोई चोरी कर लाया गया बता रहा है तो कोई से चोरी किए जाने की बात कह रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें