भेलावर ओपी की पुलिस ने अमरपुरा गांव में की कुर्की जब्ती
काको, निज संवाददाता मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया की बर्ष 2023 मे गुडू कुमार पर भेलाबर ओपी की पुलिस पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गईं थीं तब से वह घर छोड़कर...
काको, निज संवाददाता भेलाबर ओपी की पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांब मे आरोपी के घर पर कुर्की जप्ती की कारबाई की गई। मौके पर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र तथा पाली थाना प्रभारी कृष्णानंद के के साथ पुलिस बल के द्वारा आरोपी गुड्ड कुमार के घर मे उपलब्ध सामग्री को जप्त कर थाने ले जाया गया। मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया की बर्ष 2023 मे गुडू कुमार पर भेलाबर ओपी की पुलिस पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गईं थीं तब से वह घर छोड़कर फरार चल रहा था। जहां न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की जप्ती की कारबाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।