Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Seize Over 6 Quintals of Java Mahua and Illicit Liquor in Jahaanabad

छह क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर जब्त की शराब

जहानाबाद। छापेमारी कर पुलिस से ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया और तैयार की गई 50 लीटर महुआ शराब जब्त की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद। जिले के विशुनगंज और मखदुमपुर थाने की पुलिस ने फल्गु नदी के किनारे और अन्य स्थानों पर छापेमारी की।इस दौरान पुलिस ने छह क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर निर्मित महुआ शराब जब्त की। खबर के अनुसार विशुनगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि फल्गु नदी के किनारे के इलाके में धंधेबाजों के द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी की गई है। छापेमारी कर पुलिस से ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया और तैयार की गई 50 लीटर महुआ शराब जब्त की। इसके अलावा मखदुमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सर्च अभियान में जावा महुआ नष्ट किया। पुलिस के आने की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें