छह क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर जब्त की शराब
जहानाबाद। छापेमारी कर पुलिस से ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया और तैयार की गई 50 लीटर महुआ शराब जब्त की।
जहानाबाद। जिले के विशुनगंज और मखदुमपुर थाने की पुलिस ने फल्गु नदी के किनारे और अन्य स्थानों पर छापेमारी की।इस दौरान पुलिस ने छह क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट कर निर्मित महुआ शराब जब्त की। खबर के अनुसार विशुनगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि फल्गु नदी के किनारे के इलाके में धंधेबाजों के द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी की गई है। छापेमारी कर पुलिस से ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया और तैयार की गई 50 लीटर महुआ शराब जब्त की। इसके अलावा मखदुमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सर्च अभियान में जावा महुआ नष्ट किया। पुलिस के आने की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।