Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Rescue 27 Cattle from Smugglers in Kaler Struggle to Provide Care

कलेर थाने की पुलिस कर रही 27 जानवरों की सेवा

कलेर, निज संवाददाता।तस्करों की योजना थी कि इन जानवरों को अवैध रूप से दूसरे शहरों में भेजा जाए। सोमवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर पुलिस ने कार्रवाई कर दो पिकअप वैन समेत इन जानवरों को जब्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 18 March 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
कलेर थाने की पुलिस कर रही 27 जानवरों की सेवा

कलेर, निज संवाददाता। कलेर थाने के जवान फिलहाल गौ सेवा में भी जुटे हुए हैं। थाना में कई जानवर बंधे देखते हैं। बताया गया है कि पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप वैन से 27 गाय और बाछियों को पकड़ा था। तस्करों की योजना थी कि इन जानवरों को अवैध रूप से दूसरे शहरों में भेजा जाए। सोमवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर पुलिस ने कार्रवाई कर दो पिकअप वैन समेत इन जानवरों को जब्त कर लिया। पुलिस ने वैन के चालक से जानवरों की बिक्री और मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज मांगे, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने गाड़ियां और जानवरों को थाने में सुरक्षित रख लिया। अब यही जानवर पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। उनके चारे और पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। हर दिन करीब तीन हजार रुपये का चारा चाहिए, जो मिलना मुश्किल है। खुले आसमान के नीचे जानवरों की हालत बिगड़ रही है। पुलिसकर्मी इन्हें असली मालिक तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो इन मूक प्राणियों की स्थिति और खराब हो सकती है। इस मामले में कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें