Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Raids in Jahangabad Five Arrested for Illegal Liquor Trade

छापेमारी में जावा नष्ट कर जब्त की महुआ शराब, पांच गिरफ्तार

छापेमारी में जावा नष्ट कर जब्त की महुआ शराब, पांच गिरफ्तारछापेमारी में जावा नष्ट कर जब्त की महुआ शराब, पांच गिरफ्तारछापेमारी में जावा नष्ट कर जब्त की महुआ शराब, पांच गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में जावा नष्ट कर जब्त की महुआ शराब, पांच गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने वालों और फरार अभियुक्तों व वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जिसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए। निर्मित महुआ शराब भी जब्त की गई और बड़ी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया। खबर के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने शराब के मामले में निजामुद्दीनपुर के निवासी साजन मांझी और उमता धरनई थाने की पुलिस ने धरनई टोला के निवासी अनुज मांझी की गिरफ्तारी की। इसके अलावा एक वारंटी को पकड़ा गया है। कल्पा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर धरमपुर महादलित टोला में सर्च अभियान चलाया। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस की गाड़ी को देखकर कई लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना के आलोक में पुलिसकर्मियों ने विनोद मांझी और राजा मांझी के घरों की तलाशी ली और दोनों ही स्थान से गैलन में रखे 14 लीटर महुआ शराब जप्त किया। शराब का धंधा करने के आरोप में ऊक्त दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें