Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Raids in Hulasganj Five Arrested Including Three Wanted Criminals

विभिन्न जगहों से पांच अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

हुलासगंज, निज संवाददाता थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इनमें तीन वारंटी शामिल हैं, जो काफी समय से फरार चल रहे थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 8 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

हुलासगंज, निज संवाददाता जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुलासगंज थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रविवार को विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इनमें तीन वारंटी शामिल हैं, जो काफी समय से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें सूरजपुर पंचायत के अदरखी बीघा गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, जारू भुंटोली इलाके से दो शराब कारोबारियों को 9 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। साथ ही, एक शराबी को भी हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी पांच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जहानाबाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें