Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPolice Meeting on Diwali and Chhath Puja Security in Kurtha

अपने क्षेत्र की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखें चौकीदार

कुर्था, एक संवाददाता। उन्हें सावधान किया गया कि अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। आसूचना संग्रह कर उससे होने वाले व्यवधान के संबंध में अविलंब अवगत कराने को कहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 29 Oct 2024 10:19 PM
share Share

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने दीपावली व छठ पूजा को लेकर चौकीदारों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्हें सावधान किया गया कि अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। आसूचना संग्रह कर उससे होने वाले व्यवधान के संबंध में अविलंब अवगत कराने को कहा। साथ ही दीपावली व छठ के दौरान उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। शांति भंग करने वाले लोगों पर नजर रखें एवं वैसे लोगों को पूरा विवरण एकत्रित करें। वहीं शराब, शराबी एवं धंधेबाजों को लेकर भी विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया। इस मौके पर पीएसआई स्मिता उपाध्याय, एएसआई चन्द्रदेव महतो, चौकीदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, रामभवन सिंह, बबलू सिन्हा, देवेन्द्र गोप, सुभाष पासवान, उमाशंकर सिंह, कमल यादव, मोहम्मद सद्दाम, शैलेश कुमार, सतन सिंह, दफादार विनोद सिंह आदि चौकीदार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें