Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPolice File FIR for Armed Threats and Firing in Okari Bazaar Ghosi

ओकरी बाजार में हथियार लहराने एवं फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज

ओकरी बाजार में हथियार लहराने एवं फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्जओकरी बाजार में हथियार लहराने एवं फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 22 Nov 2024 10:13 PM
share Share

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी बाजार में शुक्रवार को हथियार लहराने एवं फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एसआई प्रवीण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें आकाश पासवान एवं नीतीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आकाश पासवान ओकरी गांव का निवासी है जबकि नीतीश कुमार थाना क्षेत्र के कवलपुर गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि ये दोनों व्यक्ति अपराधी छवि के हैं और बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य हथियार का प्रदर्शन किया था। जिसके भय से पूरा बाजार बुधवार को बंद रहा था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें