दहेज अधिनियम व छिनतई मामले के आरोपित समेत 12 गिरफ्तार
भट्ठी तोड़कर जावा महुआ किया नष्ट, फरार अभियुक्तों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर की जा रही छापेमारी के दौरान मंगलवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने 12 लोगों को...

भट्ठी तोड़कर जावा महुआ किया नष्ट निर्मित शराब और एक बाइक पुलिस ने की जब्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर की जा रही छापेमारी के दौरान मंगलवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी और बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर निर्मित शराब और एक बाइक जप्त किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सात लोग कांडों में वांछित थे, जिसमें एक दहेज अधिनियम और एक छिनतई मामले का आरोपित है। छिनतई मामले का आरोपित वैशाली जिले का रहने वाला है।
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया है कि अस्पताल मोड़ के समीप एक व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपये निकाल कर भाग रहे बाइक सवार एक उचक्के को अरवल मोड पर पकड़ा गया था। उसका नाम मोहित पांडे है जो वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत जुड़वनपुर का रहने वाला है। उसे जेल भेजा गया है। फरार उसके दूसरे साथी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। मखदुमपुर थाने की पुलिस ने दहेज अधिनियम के मामले में ऊंटा निवासी नीरज चौधरी को गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजा गया है। शहर के ही खत्री टोला के निवासी राजू कुमार, शकूराबाद थाने की पुलिस ने गया जिला के बेला थाना अंतर्गत पंचमहला गांव के निवासी अजीत कुमार को शराब के मामले में गिरफ्तार किया। पाली थाने की पुलिस ने भदसारा, उत्तर सेरथु और नगवां गांव के निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को भी उत्पाद अधिनियम के मामले में पकड़ा गया है। पाली थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक को जप्त किया और उसपर लदी 20 लीटर महुआ शराब जब्त की। पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर करीब 140 किलो जावा महुआ नष्ट किया और शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।