Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Chief Conducts Surprise Inspection of Banks in Kurtha for Security Checks

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

कुर्था, एक संवाददाता।बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड की जानकारी ली। उन्होंने बैंकों का निरीक्षण करने वाले पुलिस पदाधिकारी का डयूटी रजिस्टर की भी जांच की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 3 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को थानाक्षेत्र स्थित बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मोतेपुर शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राणानगर कुर्था शाखा,पंजाब नेशनल बैंक लारी शाखा में जाकर जायजा लिया एवं सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड की जानकारी ली। उन्होंने बैंकों का निरीक्षण करने वाले पुलिस पदाधिकारी का डयूटी रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने बैंक में आए हुए लोगों पर संदेह होने पर पूछताछ भी की। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार भी लगाई। वहीं संबंधित गार्ड्स को बैंक के आसपास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा। तथा साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंकों की चेकिंग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फोटो-03 जनवरी अरवल-18 कैप्शन-कुर्था प्रखंड के मोतेपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा में निरीक्षण करते थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें