बारात जा रहे लोगों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट
हुलासगंज, निज संवाददाता ।एक स्कार्पियो पर सवार लोगों को भगवानपुर गांव के पास हुलासगंज पुलिस द्वारा ओवरटेक कर स्कार्पियो को रोकवा कर उसमें सवार लोगों के साथ मार पीट शुरू कर दी गई।
हुलासगंज, निज संवाददाता । प्रखंड के सुल्तानपुर गांव से निकली बारात में स्कार्पियो सवार लोगों के साथ पुलिस के दंबगई का मामला सामने आया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुल्तानपुर गांव से बारात गंधार के लिए निकली थी। एक स्कार्पियो पर सवार लोगों को भगवानपुर गांव के पास हुलासगंज पुलिस द्वारा ओवरटेक कर स्कार्पियो को रोकवा कर उसमें सवार लोगों के साथ मार पीट शुरू कर दी गई। हालांकि युवकों द्वारा पुलिस के द्वारा की गई इस कारवाई का विरोध किया गया तब पुलिस द्वारा बेरहमी से लोगों की पिटाई की गई है। स्कार्पियो को पुलिस द्वारा जब्त भी कर लिया गया लेकिन बेवजह की गई इस कारवाई के बाद स्कार्पियो एवं सवार सभी लोगों को छोड़ दिया गया है। इस मामले को लेकर जब थानाध्यक्ष पंकज कुमार से पूछा गया तो बताया कि सूचना मिली थी कि स्कार्पियो से चुनाव के लिए पैसा बांटा जा रहा है। इसको लेकर गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की गयी तथा इसी क्रम में मारपीट की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।