Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrest Three in Murder and Fraud Cases in Ghosi

राजद के प्रखंड अध्यक्ष सहित फरार तीन अभियुक्त गिरफ्तार

घोसी, निज संवाददाता।वहीं पुलिस हत्या के प्रयास के मामले में लखाबर गांव में छापेमारी कर सनी कुमार को गिरफ्तार किया। लखाबर गांव से ही पुलिस धोखाधड़ी के मामले में पंकज कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 23 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
राजद के प्रखंड अध्यक्ष सहित फरार तीन अभियुक्त गिरफ्तार

घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरूपुर गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार अभियुक्त नरेश कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस हत्या के प्रयास के मामले में लखाबर गांव में छापेमारी कर सनी कुमार को गिरफ्तार किया। लखाबर गांव से ही पुलिस धोखाधड़ी के मामले में पंकज कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी व्यक्ति को पुलिस जेल भेज दिया। वहीं ओकरी ओपी के पुलिस मोदनगंज गांव में छापेमारी कर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मनजीत पर मां-बाप के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज थी और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें