छापेमारी में तीन लोग गिरफ्तार
कुर्था, एक संवाददाता। मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रेपुरा व बाला बाजार गांव में छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुर्था, एक संवाददाता। मानिकपुर थाना की पुलिस ने बुधवार अहले सुबह दो एनबीडब्ल्यू व एक स्थायी वारंटी को थाना क्षेत्र के रेपुरा व बाला बाजार गांव से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी दीपू कुमार व अर्जुन यादव के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था तथा बाला बाजार गांव निवासी रामवीर यादव स्थायी वारंटी था जो फरार चल रहा था। मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रेपुरा व बाला बाजार गांव में छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।