सड़क हादसे में 55 वर्षीय राजद नेता की मौत
सुबह में टहलने के क्रम में पिकअप वैन ने कुचला, सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर अहियापुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह टहलने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप वैन ने राजद नेता 55 वर्षीय कमलेश सिंह यादव को कुचल...
सुबह में टहलने के क्रम में पिकअप वैन ने कुचला -अरवल थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर अहियापुर गांव के समीप हुई घटना -हादसे के बाद पिकअप वैन सड़क पर पलटा, चालक गिरफ्तार अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर अहियापुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह टहलने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप वैन ने राजद नेता 55 वर्षीय कमलेश सिंह यादव को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं पिकअप वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद सड़क पर ही पलट गया। बाद में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सुबह में टहलने के बाद अहियापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े होकर भगवान का प्रार्थना कर रहे थे। इसी क्रम में पटना की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने कमलेश सिंह यादव में टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर गए उसके बाद अगल-बगल के लोगों के द्वारा गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कमलेश सिंह यादव का घर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के असलामपुर छपरा गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद जानकारी लेने के लिए अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन मौत की सूचना मिलते ही लोगों में मातम पसर गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। लोगों ने बताया कि मृतक कमलेश सिंह यादव काफी सामाजिक व्यक्ति थे। वे राष्ट्रीय जनता दल के नगर सचिव थे। उनकी मौत की सूचना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के दर्जनों नेता कार्यकर्ता घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस शव देखने के लिए उमड़ पड़े। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय कमलेश सिंह यादव की मौत हुई है। इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं वाहन पुलिस की देखरेख में रखा गया है। इस मामले में मृतक के पुत्र चंदन कुमार के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनसेट प्रसादी इंग्लिश से लेकर वलीदाद तक एक्सीडेंटल जोन घोषित करने की मांग अरवल। सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय जनता दल के नगर सचिव कमलेश सिंह यादव की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रसादी इंग्लिश बाजार से बलिदाद तक एनएच 139 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे जिले के लोग चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि असलानपुर छपरा निवासी कमलेश यादव सुबह टहलने के बाद मंदिर के समीप खड़े थे। इसी क्रम में चालक की लापरवाही से राष्ट्रीय जनता दल नगर सचिव की जान गई। उन्होंने इस हादसे के लिए दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि प्रसादी इंग्लिश से लेकर वलीदाद तक एनएच 139 को एक्सीडेंटल जोन घोषित करते हुए जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर तथा सभी गाड़ियों को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित करें ताकि आम आवाम जनता का जीवन सुरक्षित रह सके। फोटो-20 नवम्बर अरवल-05 कैप्शन-अरवल के अहियापुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पोस्टमार्टम कक्ष के समीप लगी परिजनों की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।