सलारपुर गांव के लोग कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति दिखे लापरवाह (पेज पांच के लिए)
करपी प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर गांव के लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही...
गांव के वैक्सीन देने के लिए बुधवार को लगाया गया था शिविर
शिविर में बैठे रहे कर्मचारी , किसी ने नहीं लिया कोविड का टीका
करपी। निज संवाददाता
करपी प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर गांव के लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को गांव में कोरोना वैक्सीन दिलवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। सभी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन के साथ गांव में पहुंच गए। सुबह से लेकर शाम तक लोगों के इंतजार में स्वास्थ्य कर्मी बैठे रहे। लेकिन एक भी व्यक्ति कोरोना का टीका लेने शिविर में नहीं आया। स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों तथा गांवों में किया जा रहा है। लेकिन लोगों में वैक्सीन को लेकर बढ़ती जा रही उदासीनता काफी घातक सिद्ध हो सकती है ।कोरोना की लड़ाई में तभी हम जीत सकते हैं जब अधिक से अधिक लोग इसका वैक्सीन ले। लेकिन सलारपुर गांव में किसी भी व्यक्ति के द्वारा शिविर के बावजूद वैक्सीन का नहीं लेना काफी चिंताजनक बात है। उन्होंने बताया कि नादी गांव में लगाए गए शिविर में मात्र 30 लोगों ने वैक्सीन लिया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में मात्र 20 लोगों ने ही कोरोना की वैक्सीन ली। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना का टीका निश्चित रूप से लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।