एमयू के कॉलेजों में स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा शुरू-
एसएस कॉलेज से पहले दिन 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित , मगध विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कॉलेजों में शुक्रवार से स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा शुरू हुई।
एसएस कॉलेज से पहले दिन 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित एमयू के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक ने परीक्षा का लिया जायजा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कॉलेजों में शुक्रवार से स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में 25 जनवरी तक संचालित होगी। स्थानीय एस.एस. कॉलेज में शुक्रवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में 681 परीक्षार्थियों ने भाग लिया , वहीं दूसरी पाली में 357 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दोनों पालियों को मिला कर 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक डॉ यास्मीन बानो ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। सुचारू रूप से चल रहे इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , निर्बाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एसएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कमल कुमार ने बताया कि अच्छी बात है कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज कर रहे हैं। सहायक परीक्षा नियंत्रक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि साफ़-सुथरी परीक्षा के मामले में हमारे महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। एस.एस कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो (डॉ) कृष्णानंद भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। इनसेट जगदेव स्मारक महाविद्यालय में पहली पाली में 1577 परीक्षार्थी हुए शामिल कुर्था। प्रखंड क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय परीक्षा केंद्र कुर्था में स्नातक पार्ट 2 की प्रथम दिन की परीक्षा केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो वीरेंद्र सिंह की देखरेख में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण प्रारंभ हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्नातक पार्ट टू की आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण प्रारंभ हुई। पहली पाली में 1170 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 407 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये वीक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक भी निरीक्षण करते देखे गए। परीक्षा संचालन में दंडाधिकारी के तौर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन, पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक नरेश कुमार, प्रो मनीष कुमार, प्रो नीतीश रंजन, संजय कुमार सिंह मौजूद रहे। फोटो- 10 जनवरी अरवल-17 कैप्शन- अरवल के कुर्था स्थित एसजेएस कॉलेज में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा देते विद्यार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।