कैदियों को मिलेगी मुफ्त और प्रभावी कानूनी सहायता
पटना विधिक सेवा समिति के अधिवक्ताओं ने मंडल कारा का लिया जायजा , टीम में अधिवक्ता राजेश कुमार, अमित कुमार झा, पियूष कुमार पांडेय, मुस्कान सिंह और राजेश कुमार टू शामिल थे।

पटना विधिक सेवा समिति के अधिवक्ताओं ने मंडल कारा का लिया जायजा काको ,निज संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा नामित अधिवक्ताओं की टीम ने बुधवार को मंडल कारा काको का दौरा कर सजायाफ्ता एवं विचाराधीन कैदियों से मुलाकात की और उन्हें मुफ्त एवं प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान करने की पहल शुरू की। यह दौरा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में किया गया। टीम में अधिवक्ता राजेश कुमार, अमित कुमार झा, पियूष कुमार पांडेय, मुस्कान सिंह और राजेश कुमार टू शामिल थे। टीम ने मंडल कारा के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा कैदियों से उनके मामलों की जानकारी ली। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि जिन कैदियों की सजा उच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखी गई है अथवा जिनके मामलों में दोषमुक्ति को दोषसिद्धि में बदला गया है, उन्हें विशेष रूप से विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। टीम ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436ए (अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 479) के अंतर्गत आने वाले मामलों की भी समीक्षा की और उन कैदियों की पहचान की, जिनके आवेदन उच्च न्यायालय द्वारा अस्वीकृत किए गए हैं अथवा जिनकी शीघ्र रिहाई की अनुशंसा राज्य सजा समीक्षा बोर्ड ने नहीं मानी है। अधिवक्ताओं ने कैदियों को विधिक सेवा संस्थानों से मिलने वाली सहायता की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई कैदी अपने अधिवक्ता की सेवाओं से संतुष्ट नहीं है, तो वह अनापत्ति प्रमाणपत्र देकर मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुख्य विधिक रक्षा अधिवक्ता अजीत सिंह तथा सहायक अधिवक्ता बैद्यनाथ शरण ने टीम को सहयोग प्रदान किया। जेल अधीक्षक अमित कुमार झा ने अधिवक्ता टीम को महिला वार्ड समेत अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण करवाया। टीम ने कैदियों से बातचीत के आधार पर एक विस्तृत डाटा तैयार किया है, जिसे विधिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा। टीम के सदस्यों ने संतोष जताया कि जहानाबाद जिला विधिक सहायता सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कैदियों की पहचान कर उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाते रहेंगे। फोटो- 23 अप्रैल जेहाना- 24 कैप्शन- जिले के काको स्थित मंडल कारा का निरीक्षण कर बाहर निकलते उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा नामित अधिवक्ताओं की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।