बैंक के पास पार्किंग सुविधा नहीं रहने से लोग परेशान
मखदुमपुर, निज संवाददाता।यह बैंक ब्लॉक रोड में स्थित है। यह सड़क पहले सही काफी संकीर्ण है उसमें बैंक आने वाले ग्राहक और कर्मचारियों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन लगा देने से स्थिति और खराब हो जाती...

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर की कुछ बैंकों के पास पार्किंग सुधार नहीं है। जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे खराब स्थिति बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच के बाहर देखी जा सकती है। वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। यह बैंक ब्लॉक रोड में स्थित है। यह सड़क पहले सही काफी संकीर्ण है उसमें बैंक आने वाले ग्राहक और कर्मचारियों के द्वारा मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन लगा देने से स्थिति और खराब हो जाती है। बैंक के निकट दिन भर जाएंगे स्थिति बन जाती है। प्रखंड कार्यालय ,शिक्षा कार्यालय, बिजली विभाग के साथ अन्य कई कार्यालय इसी रोड में स्थित हैं।
जिसके कारण वर्किंग डे में सड़क व्यस्त रहता है। जिसके कारण ब्लॉक रोड में बैंक के पास हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है। बैंक ऑफ़ इंडिया मखदुमपुर शहर का सबसे पुराना बैंक है। जिसके कारण ग्राहकों की संख्या भी अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र से अधिकांश लोग अपने मोटरसाइकिल या निजी वाहनों से आते हैं। जाम लगने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।