पैक्स चुनाव के कई प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम
करपी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पैक्स चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया, लेकिन सभी 17 पंचायतों में चुनाव होंगे। निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो रहा है और...
करपी, निज संवाददाता। करपी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पैक्स चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। अध्यक्ष पद के कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। लेकिन करपी के सभी 17 पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे। निर्विरोध निर्वाचन किसी पंचायत में नहीं हो रहा है तथा प्रत्याशियों के बीच कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रोहाई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार, कोचहसा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अंकित प्रकाश, करपी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सुशीला देवी, दोरा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राजू कुमार उर्फ राजकुमार तथा संगीता कुमारी, बंभई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए विभा देवी, परियारी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बृजनंदन सिंह, केयाल पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार, नरगा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश शर्मा तथा ज्योति कुमारी ने अपना नामांकन वापस लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।