अरवल में अध्यक्ष के लिए 26 और सदस्य के लिए 77 लोगों ने किया नामांकन
अरवल, निज संवाददाता।वहीं विभिन्न पैक्स समिति के लिए 77 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन नामांकन को लेकर ड्रॉप गेट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
अरवल, निज संवाददाता। अरवल प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को 26 लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि अमरा पैक्स में अध्यक्ष पद पर 3, सरौती पैक्स में अध्यक्ष पद पर 4, रामपुरवैना पैक्स में अध्यक्ष पद पर 7, खभैनी पैक्स में अध्यक्ष पद पर 4, सोनबरसा पैक्स में अध्यक्ष पद पर 6, अबगीला पैक्स में अध्यक्ष पद पर दो 2 लोगों ने नामांकन किया। वहीं विभिन्न पैक्स समिति के लिए 77 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन नामांकन को लेकर ड्रॉप गेट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस पदाधिकारी, दंडाअधिकारी व जवानों की तैनाती की गई थी। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी अपने दल बल के साथ नामांकन स्थल पर तैनात दिखे। नामांकन के अंतिम दिन सुबह से ही शाम तक समर्थकों की भीड़ लगी रही। नामांकन करने के बाद प्रत्याशी जब बाहर निकले तो समर्थकों के द्वारा फूल माला देकर प्रत्याशी को स्वागत किया गया। इनसेट अध्यक्ष पद के लिए 47 प्रत्याशियों ने किया नामांकन कलेर, निज संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे दिन बुधवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 47 लोगों ने नामांकन किया। जबकि प्रबंध कार्यकारणी पद के लिए 217 लोगों ने नामांकन किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दक्षिणी कलेर पंचायत से अभिमन्यु कुमार उर्फ अंगेश, कामता पंचायत से दीपक शर्मा, मैनपुरा पंचायत से संजय शर्मा, सोहसा पंचायत से मनीष कुमार, सकरी खुर्द पंचायत से उमाशंकर सिंह, जयपुर पंचायत से राकेश शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं 217 लोगों ने सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिला किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 14,15 एवं 16 नवंबर तक स्कूटनी का कार्य किया जायेगा 19 नवंबर के दिन नाम वापसी का कार्य किया जायेगा तथा 26 नवंबर को मतदान एवं 27 को मतगणना का कार्य संपन्न किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन में होने वाले भीड़ को देखते हुए चार काउंटर बनाया गया था। फोटो-13 नवम्बर अरवल-16 कैप्शन-कलेर पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन कर बाहर समर्थकों के साथ खड़े प्रत्याशी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।