Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPAC Election in Arwal Scheduled for November 26

पैक्स चुनाव को लेकर सभी सामग्री तैयार कर लें: डीडीसी

अरवल में दो चरणों में होगा पैक्स चुनाव , जिले में पैक्स चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप विकास आयुक्त सह सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 12 Nov 2024 10:05 PM
share Share

अरवल में दो चरणों में होगा पैक्स चुनाव 26 नवंबर को अरवल एवं कलेर प्रखंड में पैक्स चुनाव को ले होगा मतदान अरवल, निज संवाददाता। जिले में पैक्स चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप विकास आयुक्त सह सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। बैठक में सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। जिस पर उप विकास आयुक्त के द्वारा संबंधित नोडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी के बारे में लिखित रूप से सूचना जिलाधिकारी को दी जाएगी। बैठक में उप विकास सह वरीय नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी सामग्री की तैयारी, मतपेटिका की साफ सफाई एवं सूचीबद्ध कर लें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रथम चरण में 26 नवंबर को अरवल एवं कलेर प्रखंड में पैक्स चुनाव होना है। तीसरे चरण में 29 नवम्बर को कुर्था, करपी एवं वंशी प्रखंड में पैक्स चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारी का ससमय पूरी कर लें ताकि पैक्स चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है उस दायित्व के तहत अपना काम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी शिथिलता बरतने की कोशिश करेंगे उन पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में सामग्री कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। फोटो-12 नवम्बर अरवल-05 कैप्शन-पैक्स चुनाव को लेकर की गई तैयारी की पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते डीडीसी विनोद कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें