ऑनलाइन दाखिल खारिज के 49982 आवेदन अस्वीकृत
कई अंचलों के आधे से ज्यादा आवेदनों को किया गया है अस्वीकृत, जिले में दाखिल खारिज के लिए प्राप्त ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 99 प्रतिशत से अधिक हुआ है।
कई अंचलों के आधे से ज्यादा आवेदनों को किया गया है अस्वीकृत जिले में दाखिलखारिज के 99 प्रतिशत से अधिक मामलों का किया निष्पादन जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में दाखिल खारिज के लिए प्राप्त ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 99 प्रतिशत से अधिक हुआ है। लेकिन, काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदनों को रिजेक्ट भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में दाखिल खारिज के लिए 127234 आवेदन दिया गया था इनमें से 49982 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है। शेष सही पाए गये 75974 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए दाखिल खारिज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद सदर अंचल में 37302 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 10285 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। काको अंचल में दाखिल खारिज के लिए 23051 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 9829 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। रतनी फरीदपुर अंचल में दाखिल खारिज के लिए 13224 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। रतनी अंचल में 6603 आवेदन पत्र रिजेक्ट किये गए हैं। हुलासगंज अंचल में दाखिल खारिज के लिए 7838 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 3617 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। मोदनगंज अंचल में दाखिल खारिज के लिए 9179 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। इनमें से 4781 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। मखदुमपुर अंचल में दाखिल खारिज के लिए 25990 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 9764 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। घोसी अंचल में 10650 आवेदन प्राप्त हुए थे इनमें से 5103 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। रतनी की जिला पार्षद सुशीला शर्मा ने कई अंचलों में आधे से अधिक आवेदनों को रद्द किए जाने की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आधे से ज्यादा आवेदन अस्वीकृत किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ऑनलाइन दाखिल खारिज के मात्र 1323 आवेदन लंबित है। इनमें से मात्र 235 आवेदन 35 दिनों से अधिक समय से लंबित है। 413 आवेदन 75 दिनों से अधिक से लंबित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।