हुलासगंज प्रखंड में नियोजन शिविर का आयोजन , 06 लोगों का चयन
हुलासगंज, निज संवाददाता श्रम संसाधन विभाग तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के हुलासगंज प्रखंड में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। श्रम संसाधन विभाग तथा...
हुलासगंज, निज संवाददाता श्रम संसाधन विभाग तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के हुलासगंज प्रखंड में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति ने बताया कि 40 रिक्त पदों के लिए एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एसएफओ के पद के लिए जिला नियोजनालय के समक्ष कुल 40 रिक्तियां अधिसूचित की गई थी, जिसके लिए 33 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें 06 इच्छुक आवेदकों को स्थल पर ही चयन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी जॉब शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।