पेंशनधारियों को किया गया सम्मानित
पुरानी पेंशन लागू करे सरकारइस मौके पर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनर को शॉल, कलम, जूता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरानी पेंशन लागू करे सरकार जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा द्वारा शुक्रवार को 42 वां पेंशन दिवस वरीय मनोरंजन भवन में मनाया गया। इस मौके पर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनर को शॉल, कलम, जूता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पेंशनर राजेन्द्र शर्मा, मदनमोहन सिंह, विशुनदेव प्रसाद वर्मा, रामलगन भूटा, रामसुरेश शर्मा, रामनरेश सिंह एवं रामजी पांडेय समेत कई पेंशनधारियों को एसडीएम राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह का उद्ष्घाटन स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीषक कुमार ने किया। इस मौके पर बिहार पेंशनर समाज के जिला सचिव बैजनाथ प्रसाद शर्मा ने पेंशनरों की समस्याओं को रखा। उन्होंने पुरानी पेंशन को लागू करने, सभी पेंशनर को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा और 60 साल से अधिक आयु के पेंशनर को रेलवे टिकट में 40 प्रतिशत छूट की मांग की गई। इस मौके पर पेंशनर समाज के सभापति परशुराम शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार पासवान, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप व अन्य उपस्थित थे। फोटो-20 दिसंबर जेहाना-20 कैप्शन-पेंशन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसबीआई के प्रबंधक मनीष कुमार व अन्य वरीय प्रतिनिधि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।