Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOfficials Ensure Facilities for Anganwadi Centers in Arwal District

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अधिकारी , डीएम कुमार गौरव द्वारा आईसीडीएस, डीआरडीए, पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अधिकारी सभी पचायतों में कम से कम एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा आईसीडीएस, डीआरडीए, पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इन विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना में प्रगति लाने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रग़ति लाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। अरवल जिला अन्तर्गत ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल एवं विद्युत आदि उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पोषण ट्रैकर के सभी इंडिकेटरों पर समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी सेविका सहायिका के माध्यम से पोषण ट्रैकर नियमित रूप से अपडेट एवं अपलोड करना सुनिश्चित करें। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा एसएसटी मजदूरों की सहभागिता 25 प्रतिशत तक बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। उप विकास आयुक्त एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि मनरेगा, आईसीडीएस एवं 15 वीं वित्त आयोग के अभिशरण से सभी पचायतों में कम से कम एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। कुर्था प्रखण्ड में मानव दिवस सृजन में कमी के लिए रोष व्यक्त किया गया। साथ ही मनरेगा जंतर्गत क्रियाशील मजदूरों का खाता एबीपीएस कन्वर्जन शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज, षष्टम एवं 15 वीं वित्त में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने एवं योजनाओं को लागू नहीं किये जाने पर करपी पंचायत के पंचायत सचिव पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को निर्देशित किया गया कि भदासी ग्राम में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। राजस्व दाखिल खारीज में सभी अंचलों का प्रदर्शन अच्छा है परन्तु 75 दिवस से अधिक दिवस वाले मामलों की संख्या अधिक रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा इसे यथाशीघ्र संपादित करते हुए शून्य करने का निदेश दिया गया। आधार सीडिंग में जिले का प्रदर्शन 90 प्रतिशत है। परन्तु इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा इसे 95 प्रतिशत से अधिक करने हेतु निदेशित किया गया। अभियान बसेरा में जिला का प्रदर्शन 84 प्रतिशत है, जबकि अभी तक शत-प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए था। अभियान बसेरा में सबसे खराब प्रदर्शन सोनभद्र बंशी सूर्यपुर का पाया गया जो मात्र 72 प्रतिशत है। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर इसे शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। परिमार्जन रेक्टीफिकेशन में सिर्फ 72 प्रतिशत इस जिला का प्रदर्शन है, जबकि अभी तक इसे 85 प्रतिशत से उपर होना चाहिए था। इसमे सबसे खराब प्रदर्शन अरवल अंचल का है। साथ ही इसमें अंचलाधिकारी के स्तर 312 लंबित है। सभी अंचलाधिकारियों को न्यूनतम 5 प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें