Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOfficers on the road to effect lockdown for page five

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी (पेज पांच के लिए )

बैदराबाद के अलावा अन्य जगहों पर चलाया गया अभियान अरवल जिले में लॉकडाउन के तहत गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर एसडीओ दुर्गेश कुमार एवं डीएसपी शशि भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 May 2021 08:31 PM
share Share
Follow Us on

बैदराबाद के अलावा अन्य जगहों पर चलाया गया अभियान

अभियान के दौरान बाजार की कई दुकानों का किया गया सील

अरवल। निज प्रतिनिधि

अरवल जिले में लॉकडाउन के तहत गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर एसडीओ दुर्गेश कुमार एवं डीएसपी शशि भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अरवल एवं बैदराबाद बजार मैं संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय को नजर अंदाज करते हुए अरवल एवं बैदराबाद बाजार में दुकानें खोली गई थी । दुकान समय से नहीं बंद करने के कारण अरवल शहर में संचालित भवानी स्वीट्स तथा बैदराबाद बाजार में संचालित शारदा शू स्टोर महालक्ष्मी जयमाला एवं रेडीमेड दुकान को नियमानुसार सील किया गया । इसके अलावा बैदराबाद बाज़ार दो और दुकान खुला पाया गया जिसे कड़ी चेतावनी दी गई। उक्त आशय की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी अनुपा कुमारी ने दी । उन्होंने बताया कि संतोष कुमार का किराना दुकान एवं पूनम देवी का चूड़ी दुकान खुला था लेकिन जांच करने के बाद पाया गया की चूड़ी दुकान से होकर ही घर में जाने का रास्ता है। जिसके कारण इसे मजबूरी है लेकिन दुकान नहीं संचालित करने की चेतावनी दी गई है। केवल घर से बाहर आने जाने की अनुमति दी गई है । उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर आने जाने के अलावा दुकान पर भीड़ लगाकर रखेंगे तो अगले बार जुर्माना के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा दुकान भी सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा

संतोष कुमार को निर्देश दिया गया कि अभी अपने दुकान का शटर बंद कर ले तथा दुकान के बगल में घर में जाने के लिए जो शटर है उसे खोल दें । घर में उसी रास्ता से आने जाने का काम करें। दो बारे आने पर अगर दुकान खुला पाया गया तो जुर्माना के अलावे प्राथमिकी भी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

दवा दुकानों की हुई जांच, दिए गए निर्देश

बैदराबाद बाजार में एसडीओ एवं डीएसपी ने संयुक्त रुप से लगभग आधा दर्जन दवा दुकानों की जांच की । जांच के दौरान उन्होंने दवा दुकानदारों को कोरोनावायरस से संबंधित सभी 17 प्रकार के दवा स्टॉक में रखने तथा निर्धारित मूल पर दवा बिक्री करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को दवा की सूची बनाकर दुकान के बोर्ड पर चिपकाने तथा प्रत्येक दिन भंडार का अद्यतन स्थिति अंकित करने को कहा। इसी प्रकार दो पदाधिकारी कलेर में जाकर मगध मेडिकल एजेंसी के अलावे कलेर में अवस्थित सभी दुकानों की जांच की तथा सभी को आवश्यक निर्देश दिया ।

फोटो-22 मई अरवल-19

कैप्शन- अरवल में लॉकडाउन के दौरान दुकानों को बंद कराते एसपी और डीएसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें