माताओं को ऊपरी आहार के महत्व पर दी गई जानकारी
अरवल जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बच्चों के ऊपरी आहार के महत्व पर चर्चा की। पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार ने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए...
आंगनबाड़ी केंद्रो परअन्नप्राशन दिवस का आयोजन अरवल, निज संवाददाता जिला अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को बच्चों के ऊपरी आहार के महत्व के ऊपर जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका निरमा कुमारी के द्वारा बताया गया समाज कल्याण, बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह बच्चों के बीच ऊपरी आहार को बढ़ावा देने के लिए अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस संदर्भ में सकरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 एवं 12 पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन में भाग लेकर लाभार्थियों को ऊपरी आहार के महत्व खाद विविधता, जीवन के प्रथम एक हजार दिवस पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर से 21 नवंबर के बीच राष्ट्रीय नवजात सप्ताह का आयोजन कर लोगों को नवजात शिशुओं की देखभाल एवं खतरे के लक्षण से आगाह किया जाता है ताकि नवजात शिशुओं को बचाया जा सके। गांव में अभी भी नवजात के जन्म लेने पर नहला दिया जाता है जिससे निमोनिया पकड़ने का खतरा बढ़ जाता है जबकि डॉक्टर सलाह देते हैं कि जन्म के एक सप्ताह तक बच्चों को नहलाने से बचाना है। इस तरह की कई भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान सकरी पंचायत के सरपंच पंचोला देवी, लाभार्थी बबीता देवी, रीमा कुमारी, सेविका मधु देवी, सिमा कुमारी सहायिका गीता देवी आदि उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।