मोदनगंज में 102 एवं घोसी में 125 लोगों ने किया नामांकन- पेज चार के लिए
मोदनगंज में 102 एवं घोसी में 125 लोगों ने किया नामांकन- पेज चार के लिए मोदनगंज में 102 एवं घोसी में 125 लोगों ने किया नामांकन- पेज चार के लिए
मोदनगंज में 102 एवं घोसी में 125 लोगों ने किया नामांकन- पेज चार के लिए बंधुगंज एवं कुरुवा में पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशी व उनके समर्थकों की लगी रही भीड़ घोसी, निज संवाददाता जिले के घोसी और मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में काफी गहमागहमी रही। अंतिम दिन होने के कारण बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने- अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। जिसके कारण प्रखंड परिसर के पास लोगों की भीड़ लगी रही। नामांकन के घोसी प्रखंड में विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्य के लिए 125 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं मोदनगंज प्रखंड में 102 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर घोसी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए कुल 22 लोगों ने नामांकन किया जिसमें घोसी में दो, अहियासा में दो, उवेर में दो,परावन में दो, साहोबीघा में तीन, शाहपुर में तीन एवं भारथु पंचायत में चार लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं मोदनगंज प्रखंड में बंधुगंज एवं कुरुवा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय है। दोनों प्रखंड में केवल एक- एक अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जबकि मोदनगंज में तीन, नइमा में चार, देवरा में चार, सइस्ताबाद में दो एवं बिशुनपुर में पांच लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर पूरे दिन प्रखंड परिसर के अगल बगल समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। प्रखंड कार्यालय के अगल-बगल फूल विक्रेताओं का जमावड़ा लग रहा। इनसेट गहमागहमी के साथ पैक्सा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड के सभी 9 पंचायत के पैक्स अध्यक्षों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। गुरुवार को विभिन्न पैक्सों में सोलह अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने इस संबंध में बताया कि नामांकन की प्रक्रिया तीन दिनों तक चली जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। तथा 142 लोगों ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया है । नामांकन के अंतिम दिन विशेष मुहूर्त होने के कारण प्रत्याशियों द्वारा अपने नियत समय पर नामांकन के लिए बनाए गए काउंटर पर स्थान ग्रहण कर लिया। हालांकि प्रत्याशियों एवं प्रस्तावकों के अलावे किसी अन्य लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके कारण प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर काफी संख्या में लोग अपने प्रत्याशी का इंतजार करते-देखे गये। नामांकन के बाद प्रत्याशियों के लौटने के बाद फूल मालाओं से समर्थकों के द्वारा स्वागत किया जा रहा था तथा जयकारे भी लगाए जा रहे थे। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो मुखिया पद के लिए नामांकन में जो गहमागहमी रहती थी इस बार पैक्स अध्यक्ष पद में गहमागहमी काफी अधिक थी। इस वर्ष पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पहली बार महिलाओं ने भी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। खुदौरी पंचायत के संगीता कुमारी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा गया। जबकि बताया गया कि इसके पूर्व के पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में महिलाओं द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तक नहीं किया गया था ।प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के खातिरदारी की भी व्यवस्था की गई थी ।तथा जमकर मिठाइयों के पॉकेट समर्थकों के बीच बांटे जा रहे थे। कुल मिलाकर उत्सवी माहौल में नामांकन शांतिपूर्वक प्रत्याशियों ने दाखिल किया। जबकि विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।