Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNo Complaints Received at Public Court Due to Sudden Weather Change
ठंड के कारण जनता दरबार में नहीं पहुंचे एक भी फरियादी
हुलासगंज, निज संवाददाता। कड़कड़ाते ठंडक में न तो वादी और न ही प्रतिवादी पहुंच सके।
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 4 Jan 2025 09:47 PM
हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की पुकार होती रही लेकिन एक भी फरियादी अपने मामले में उपस्थित नहीं हो सके। इसका मुख्य कारण अचानक मौसम में हुये परिवर्तन को बताया गया। कड़कड़ाते ठंडक में न तो वादी और न ही प्रतिवादी पहुंच सके। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार में आये फरियादियों से गुलजार रहने वाले परिसर में आज की विरानगी बढ़ते ठंड का ही परिणाम है। दो घंटे तक वादी एवं प्रतिवादियों का इंतजार करने के बाद दरबार का समापन कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।