पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर नीतीश का फूंका पुतला
जहानाबाद। नगर संवाददाता नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करें और कोविड-19 की लड़ाई सब मिलजुल कर मजबूती के साथ...
जहानाबाद। नगर संवाददाता
जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में शहर के देवरिया श्मशान घाट पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका और अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि नीतीश के राज में माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने तथा पीड़ितों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने वाले अपराधी साबित किए जा रहे हैं। नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा करें और कोविड-19 की लड़ाई सब मिलजुल कर मजबूती के साथ लड़ें। यदि सरकार जल्द पप्पू यादव को रिहा नहीं करती है तो जन अधिकार पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आंदोलन को तेज करेंगें। पुतला दहन में पार्टी के उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर सचिव मनोज कुमार गुप्ता, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय राज, भूषण पासवान, पप्पू कुमार, विक्की कुमार आदि ने भाग लिया।
फोटो-13 मई जेहाना-14
कैप्शन-शहर के देवरिया मोहल्ले में पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकते जाप कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।