Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNew Year 2025 Ghost Town Atmosphere in Ghosi Market Amidst Rural Celebrations

नये साल के मौके पर बाजार रहा मंदा, पसरा रहा सन्नाटा सुना

बाजार में लोगों का आवागमन रहा कम, नये साल 2025 के आगमन पर बुधवार को घोसी बाजार में सन्नाटा सा पसरा दिखा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 1 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

बाजार में लोगों का आवागमन रहा कम जंगली इलाकों में साउंड बॉक्स के धुन पर थिरकते दिखे युवक घोसी, निज संवाददाता। नये साल 2025 के आगमन पर बुधवार को घोसी बाजार में सन्नाटा सा पसरा दिखा। सड़क पर आम दिनों की अपेक्षा एक चौथाई लोग भी नजर नहीं आए। बाजार के ज्यादातर दुकानें खुली रही लेकिन खरीदारों की काफी कमी दिखी। मानो 1 जनवरी एक प्रकार से घोसी बाजार को लेकर स्वघोषित बंद जैसा नजारा दिखा। इसके विपरीत ग्रामीण इलाकों के बाग बगीचों में बच्चों एवं युवकों के ठहाके गूंजते नजर आए। नाबालिगों का समूह बगीचे में पिकनिक मनाते नजर आए। इस दौरान कही चार्ट समोसे तो कहीं मुर्गा मुसल्लम का आनंद उठाते नजर आए। युवकों की टोली साउंड बॉक्स की धुन पर झूमते हुए मौज मस्ती में डूबे थे। वहीं सरकारी कार्यालय में भी यही स्थिति देखने को मिला। कार्यालय कर्मी समय से कुछ देर पहुंचे। पूरा प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। इसी प्रकार का हाल कुछ बैंकों में भी देखने को मिला जहां आम दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में लोग बैंक पहुंचे थे। घोसी बाजार में लगने वाले आए दिन जाम से जहां लोग त्रस्त रहते थे। हालांकि शाम के समय लोकल कुछ सब्जी वालों के बाजार पहुंचने पर बाजार में कुछ चहल-पहल दिखी। लेकिन वह भी एक- दो घंटे के अंदर ही समाप्त हो गया। फोटो- 01 जनवरी जेहाना-01 कैप्शन- नव वर्ष को लेकर घोसी सड़क पर पसरा सन्नाटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें